जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
उझानी ( बदायूँ ) उच्च प्राथमिक विद्यालय दहेमू में बुधवार को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ प्रधानाध्यापक संतोष उपाध्याय ,ग्राम प्रधान अनार सिंह यादव , अध्यक्ष राम भरोसे लाल व नोडल संकुल शिक्षक मनीष कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।
सरस्वती वंदना के उपरांत बैठक अपने पूर्व निर्धारित एजेंडा के अनुसार विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष उपाध्याय ने की। संतोष उपाध्याय ने निपुण भारत मिशन, छात्रों की उपस्थिति ,कम्पोजिट ग्रांट व्यय व विद्यालय विकास योजना व इसी माह में आयोजित संस्कृति ज्ञान परीक्षा पर विस्तृत चर्चा की गई।
उसके उपरांत न्याय पंचायत दहेमू के नोडल संकुल शिक्षक व विद्यालय के शिक्षक मनीष कुमार ने उपचारात्मक शिक्षण, राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा ,ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता, एवं इसी माह में आयोजित निपुण असेसमेंट टेस्ट के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
ग्राम प्रधान अनार सिंह यादव द्वारा विद्यालय विकास योजना व कायाकल्प योजना के बारे में प्रकाश डाला गया एवं पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम भरोसे लाल ने विद्यालय छात्र उपस्थिति , उपचारात्मक शिक्षण पर सभी अभिभावको से सहयोग की अपेक्षा की।
बैठक में जावेद सिद्दीकी, विजेंदर सिंह, अजय पाल, अनुज कुमार, सत्य प्रकाश, रेखा, प्रीति, कमला देवी, मालती देवी, गीता, नौरा देवी आदि बैठक मे उपस्थित रहे ।