उझानी (बदायूँ) उच्च प्राथमिक विद्यालय दहेमूँ में सोमवार को पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में हर्सोल्लास के साथ मनाई गई। सर्व प्रथम विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष उपाध्याय ने नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । विद्यालय के शिक्षक गण जावेद सिद्दीकी , मनीष कुमार, विजेंद्र सिंह , अजय पाल , रेखा एवं दुर्गा के द्वारा नेहरू जी के चित्र के सम्मुख पुष्पार्चन किया गया।

उसके बाद खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके उपरांत सभी छात्र छात्राओं के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तदोपरांत चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । चित्रकला प्रतियोगिता में परी तोमर प्रथम एवं तृप्ति तोमर द्वितीय स्थान पर रही । भाषण प्रतियोगिता में जागृति तोमर प्रथम स्थान व योगेन्द्री द्वितीय स्थान पर रही।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं नोडल संकुल शिक्षक न्याय पंचायत दहेमू मनीष कुमार ने नेहरू जी के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला एवं यह भी बताया कि नेहरू जी की राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन मे महत्वपूर्ण भूमिका रही । नेहरू जी पूरे देश को विकास के पथ पर अग्रसर किया । नेहरू जी को बच्चों से बहुत अधिक लगाव था इसिलए नेहरू जी का जन्मदिवस बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष उपाध्याय ने नेहरू जी के कार्यो को स्मरण कराया एवम उनके जीवन से जुड़े वृतांतों को विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने बताया कि नेहरू जी का जन्म प्रयागराज में हुआ । उनकी शिक्षा मुख्यतः स्वाध्याय से ही हुई। लन्दन जाकर उन्होंने बैरिस्टर की पढाई की ।महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर उन्होने भारत के स्वतन्त्रता आन्दोलन में भाग लिया। अंत मे सभी छात्र छात्राओं द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न खाद्य पदार्थों के सुंदर सुंदर स्टाल लगाए गए । इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक जावेद सिद्दीकी , विजेंद्र सिंह, अजय पाल, रेखा एवं दुर्गा उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *