बदायूँ : 05 अगस्त। जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा ने अवगत कराया है कि अपर आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग उत्तर प्रदेश जवाहर भवन लखनऊ के पत्र द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंक किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश निर्गत किये गये है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत आच्छादित लाभार्थी, मुख्यतः समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से सम्बन्धित होते हैं, जिन्हें निर्धारित पात्रता शर्तों के क्रम में, ऑयल कम्पनियों द्वारा एल.पी.जी. वितरकों के माध्यम से सिलेण्डर वितरित किए जाते हैं। उक्त लाभार्थियों को वितरित किए जाने वाले सिलेण्डरों पर केन्द्र सरकार द्वारा भारी सब्सिडी का वहन किया जाता है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में ऑयल कम्पनियों द्वारा केन्द्रीय सब्सिडी का भुगतान, आधार कैश ट्रॉन्सफर कम्प्लाइन्ट के माध्यम से, आधार लिंक खाते में तथा बैंक कैश ट्रान्सफर कम्प्लाइन्ट खाते में किया जाता है। जनपद में 26788 उज्जवला योजना के कनेक्शनधारकों को बैंक कैश ट्रान्सफर कम्प्लाइन्ट के माध्यम सब्सिडी का भुगतान किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुद्धता एवं पारदर्शिता के दृष्टिकोण से यह आवश्यक है कि बी0सी0टी0सी0 लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार लिंक करा लिए जाए, ताकि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी सीधे उपभोक्ताओं के खातों में पारदर्शी तौर पर अंतरित हो सके तथा वास्तविक लाभार्थी को ही उक्त सब्सिडी का लाभ प्राप्त हो सके।

उन्होंने बताया कि जनपद में बी0सी0टी0सी0 लाभार्थियों के बैंक खातों को विलम्बतम् 15 दिवस में अभियान के तौर पर आधार से लिंक कराये जाने हेतु जिलाधिकारी, महोदय द्वारा विभिन्न अधिकारियों को उत्तदायित्व निर्धारित किये गये है।

उन्होंने बताया कि पी0एम0यू0आई0 उपभोक्ताओं के बैंक खातों से आधार लिंक कराने में बैंकों की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इस हेतु लीड बैंक मैनेजर द्वारा जनपद में स्थापित समस्त बैंक शाखाओं के प्रबंधकों के माध्यम से बैंक कैश ट्रान्सफर कम्प्लाइन्ट उज्जवला लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार लिंक कराया जाएगा। उक्त कार्य बैंकों द्वारा अभियान के तौर पर पूर्ण किया जाएगा। लाभार्थियों की ंसख्या अधिक होने के कारण बैंकों में विशेष अतिरिक्त काउन्टर खुलवाये जायेंगे।

उन्होंने कहा कि जनपद के ऐसे उज्जवला कनेक्शनधारक जिनके आधार बैंक खातो से लिंक नहीं है वह अपनी बैंक में जाकर अपने बैक खाते से आधार लिंक कराया जाना सुनिश्चित करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *