जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
उझानी (बदायूँ ) अवैध शस्त्र समेत दो व्यक्तियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने चालान कर जेल भेजा है । पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से उनमें हड़कंप मचा हुआ है ।

एसएसपी डाॅ. ओ पी सिंह के निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु अवैध शस्त्र की तस्करी,बिक्री,रखने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत बुधवार को थाना उझानी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो व्यक्तियों, परवेज पुत्र छोटे निवासी मौ0 अयोध्यागंज थाना उझानी को एक तमंचा 315 बोर, कारतूस 315 बोर व परवेज पुत्र आसीन निवासी मौ0 नझियाई थाना उझानी को अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाल शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी परवेज पुत्र छोटे एक शातिर अपराधी है। आरोपी पर विभिन्न थानों में गौ हत्या ,पशु क्रूरता समेत नौ मुकदमे दर्ज हैं । आरोपितों के विरुद्ध आम्स एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
