बदायूँ : उझानी में पुलिसकर्मियों ने एक मकान में छापेमारी कर गोमांस बेच रहे पति-पत्नि को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से गोमांस, मांस काटने के उपकरण बरामद किए है। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ गोवंश अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने शनिवार को कस्बा उझानी के मो. पठानटोला मानकपुर रोड़ निवासी जावेद उर्फ बुन्दा पुत्र इब्राहिम के मकान में छापामारी की। पुलिस ने मौके से गौमांस बेचते हुए जावेद उर्फ बुन्दा पुत्र इब्राहिम और उसकी पत्नी सोनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 50 किलो गोमांस, छूरी, कुल्हाडी, दांव सहित मांस काटने और बेचने के अन्य उपकरण बरामद किए।
पूछताछ मे आरोपी ने कबूला कि मैने आज सुबह अंधेरे में अपने साथी शाकिर पुत्र साबिर निवासी मो. पठानटोला, बबलू व मोहम्मद आलम पुत्रगण पप्पू निवासीगण काशीराम आवास मो0 बहादुरगंज थाना उझानी जनपद बदायूं के साथ मिलकर ए0पी0एस0 पेट्रोल पम्प के सामने सड़क पार मकान के पास खुले में बैठी गाय को साथ ले जाकर बिहार हरिशचन्द गांव को जाने वाले के रास्ते के नुक्कड पर झाडियों में काटी थी, तथा कटी गाय के मांस का हिस्सा बंटवारा कर लिया था मै व शाकिर अपने हिस्से का गौ माँस को बिक्री के लिए घर ले आये थे तथा बबलू व मोहम्मद आलम अपने हिस्से के गौ मांस को लेकर वहां से चले गये थे तथा गाय की खाल, सिर, पैर व हड्डियाँ को वहीं पर झाडियों व मिट्टियों से ढककर अंधेरे में ही वहां से चले आये थे तथा मै व मेरा साथी व मेरी पत्नी गौमांस को टुकड़े करके थैली में पैक करके ताजिये के त्यौहार में विक्री कर रहे थे ।
पुलिस ने गोवंश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पकडे गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि पकडे गए आरोपी जावेद उर्फ बुन्दा के खिलाफ उझानी थाने में छह मुकदमे कायम है।
गौकशी मे शामिल वाकी तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।