संजय शर्मा
बदायूं । आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में अवगत कराते हुए उनका निराकरण कराने हेतु एक मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र में शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया हेतु शीघ्रता शीघ्र वरिष्ठता सूची जारी करने, एक ही पद पर 22 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान हेतु समस्त विकास क्षेत्रों से वरिष्ठता सूची प्राप्त कर प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत किए जाने, शासन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 11 अगस्त से 17 अगस्त तक मिड डे मील के साथ-साथ विशेष भोज हलवा खीर बूंदी और लड्डू हेतु अतिरिक्त कन्वर्जन कॉस्ट मुहैया कराने, साथ ही 69000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत नवनियुक्त शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराकर अति शीघ्र सत्यापन सूची जारी करने की मांग की। इसके साथ ही शिक्षकों से संबंधित विभिन्न अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ब्लाक बार वरीयता सूची, प्रोन्नत वेतनमान हेतु एवं सत्यापन हेतु संबंधित पटल सहायकों को शीघ्रता शीघ्र कार्य निष्पादन हेतु निर्देशित किया
इस दौरान जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव, जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी, अराफात खान, अरविंद दीक्षित, हरीश यादव, अनुराग यादव, वीना राठौर, प्रीति राठौर, कामिनी राठौर, कामिनी रानी, मीरा गुप्ता अदि मौजूद रहे।