बदायूं । जिले को प्रदेश का प्रथम निपुण जनपद बनाना है लक्ष्य-स्वाति भारती (बी 0एस0 ए0)
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक गिरिवर सिंह जो पिछले 2 माह से जनपद में प्रभारी बीएसए के रूप में कार्य कर रहे थे उनका विदाई समारोह एवं नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री स्वाति भारती का स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक गिरिवर सिंह के द्वारा की गई।
इस दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा के नेतृत्व में जनपद के समस्त विकास क्षेत्रों के पदाधिकारी गणों एवं शिक्षक- शिक्षिकाओ ने गिरीवर सिंह का माल्यार्पण किया। वही नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती को बुके देकर स्वागत किया गया।
इस दौरान सुश्री स्वाति भारती ने कहा कि हमारा प्रथम उद्देश्य जनपद को निपुण जनपद बनाना हैं। जिसके लिए उन्होंने जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा समेत समस्त शिक्षकों से निपुण बनाने हेतु पूर्ण सहयोग देने का संकल्प दिलाया। वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्त समस्याओं यथा विभिन्न प्रकार के अवकाश आदि का त्वरित निस्तारण करने के लिए प्रतिबद्ध है बशर्ते शिक्षक- शिक्षिकाओं की समस्याएं वास्तविक हो।
इस दौरान एडी बेसिक गिरिवर सिंह ने कहां कि गत 2 माह के कार्यकाल में किए गए निरीक्षण के आधार पर पाया गया कि जनपद में बहुत से शिक्षक निपुण भारत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूर्ण रूप से संकल्पित है। उन्होंने जनपद के समस्त शिक्षकों से निपुण भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान देने का आह्वान किया।
इस दौरान जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्म, जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव एवं जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी द्वारा ए0डी0 बेसिक गिरिवर सिंह एवं नवागत बीएसए सुश्री स्वाति भारती को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए।
संजीव शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बदायूं का इतिहास रहा है कि शासन की योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करने में पदाधिकारी गणों ने सदैव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग किया है एवं यह सहयोग हमेशा बना रहेगा।
इस दौरान जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव, जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी, विजय शर्मा, कैलाश प्रकाश उज़ैर अहमद, कामिनी रानी, सुधीर कुमार, आयुष भारद्वाज समेत तमाम पदाधिकारी एवं शिक्षक मौजूद रहे।