अलीगढ़ : आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं संगीत नाटक एकेडमी और वाइब्रेंट फोक आर्ट एंड कल्चरल के द्वारा लखनऊ की ओर से 28 सितंबर को राज्य स्तरीय मेघा कंसल्ट आयोजित किया जाएगा

जिसमें उत्तर प्रदेश से 75 जिलों से हर जिले से एक महिला का चयन किया गया है जिसमें अलीगढ़ जिले से पूनम सारस्वत को आमंत्रित किया गया है पूनम सारस्वत विजडम पब्लिक स्कूल में संगीत शिक्षिका संगीत शिक्षिका के रूप में 16 वर्षों से कार्यरत हैं और दुर्गा सांस्कृतिक कला केंद्र की संचालिका है जानकारी देते हुए सारस्वत ने बताया यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश का एक अनूठा कार्यक्रम है जिसमें 75 जिलों से 75 महिलाएं अपनी संस्कृति की छटा विखेरेंगीकार्यक्रम संयोजिका बंदना मिश्रा जी सुप्रसिद्ध लोक गायिका ने जानकारी देते हुए बताया कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री आदित्यनाथ योगी जी राज्यपाल वह दोनों उपमुख्यमंत्री जी सहित कई कैबिनेट मंत्री और शहर के गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है यह कार्यक्रम लखनऊ के गोमती नगर स्थित संगीत नाटक एकेडमी के संत गाडगे ऑडिटोरियम में आयोजित होगा
पूनम सारस्वत के इस चयन पर व्हिज्डम पब्लिक स्कूल के चेयरमैन श्री प्रमोद गुप्ता जी निर्देशिका प्रीति गुप्ता जी प्रधानाचार्य निर्मल अग्रवाल जी अतिन गुप्ता जी सचिन गुप्ता जी नितिन अग्रवाल जीने शुभकामनाएं प्रेषित की पूनम जी की संस्था पर हर्ष उल्लास की लहर है उनके इस चयन पर उनके अभिभावकों ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की.
