लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एकेडमिक कॉलेजों और प्रशिक्षण संस्थानों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को अब चीनी उद्योग व गन्ना विकास विभाग इंटर्नशिप भी कराएगा। रोजगारपरक शिक्षा और अनुभव देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने इसकी मंजूरी दी है। सेमेस्टर परीक्षाओं में कम से कम 55 फीसद अंक पाने वाले विद्यार्थी आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे स्टूडेंट्स जो प्रोफेशनल कोर्स, स्नातक या परास्नातक में संबंधित पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर रहे हैं और उन्होंने पिछले सेमेस्टर में कम से कम 55 फीसद अंक हासिल किए हैं, ऐसे विद्यार्थियों के लिए 21 से 60 दिन का इंटर्नशिप कार्यक्रम विभाग के अधीनस्थ कार्यालयों गन्ना आयुक्त कार्यालय, गन्ना शोध परिषद, गन्ना किसान संस्थान, सहकारी गन्ना समिति संघ लिमिटेड, राज्य चीनी निगम व सहकारी चीनी मिल संघ में चलाया जा रहा है।

अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी गन्ना विकास व चीनी उद्योग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर वित्तीय वर्ष में एक बार किसी भी समय आवेदन कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण उनको भविष्य में रोजगार मिलने पर व्यावहारिक रूप से कुशल, अनुभवी व कार्यदक्ष बनाने में सहायक होगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण काल में आवेदक की 95 फीसद उपस्थिति अनिवार्य है।

संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि प्रशिक्षु के रूप में चयनित होने से पहले सरकारी कार्यालय की गोपनीयता बनाए रखने के संबंध में निजी घोषणापत्र देना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद प्रशिक्षु को स्वमूल्यांकन रिपोर्ट देनी होगी। इसके बाद ही संस्था की ओर से प्रशिक्षण प्रमाणपत्र दिया जाएगा। विद्यार्थियों को अपनी श्रेणी के तहत आवेदन करना होगा, अन्यथा स्क्रूटनी में आवेदनपत्र निरस्त कर दिया जाएगा।

अपर मुख्य सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि अध्ययनरत विद्यार्थियों को रोजगार परक शिक्षा एवं अनुभव देने के उद्देश्य से चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के अधीनस्थ कार्यालयों यथा गन्ना आयुक्त कार्यालय, गन्ना शोध परिषद, गन्ना किसान संस्थान, सहकारी गन्ना समिति संघ लि., राज्य चीनी निगम एवं सहकारी चीनी मिल संघ में इंटर्नशिप कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *