BUDAUN SHIKHAR
लखनऊ
रिपोर्ट- आर के आजाद
यूपी में 21 नए थानों और 12 नवीन पुलिस चौकियों की मिली मंजूरी।
यूपी में जल्द 21 थाने और 12 पुलिस चौकियां जल्द खोली जाएंगी।
यूपी में पुलिस कर्मियों के 901 नए पदों पर भर्ती की भी मिली मंजूरी।
प्रदेश में पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाने के लिए गृह विभाग ने दी मंजूरी।
यूपी के 16 जनपदों में 21 नए थानों के खोलने के लिए गृह विभाग से मंजूरी।
यूपी के 11 जनपदों में 12 पुलिस चैकियां खोलने के लिए गृह विभाग से मंजूरी।