देशभर में बड़ी संख्या में लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों को बड़ी राहत दी है और उनका पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट फ्री में किया जाएगा. यूपी सरकार ने इसको लेकर राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों और सुपर स्पेशियलिटी संस्थानों को इसको लेकर आदेश दिया है.
यूपी मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के प्रधान सचिव आलोक कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मेडिकल कॉलेजों में भर्ती होने वाले कोर्ना के मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी अगर उन्हें पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती रहना पड़ता है, तो उनका भी मुफ्त इलाज किया जाएगा. प्रमुख सचिव ने कहा कि इन रोगियों के इलाज को लेकर भ्रम की स्थिति थी, जिन्हें कोर्ना के बाद की जटिलताओं के कारण अस्पतालों में भर्ती कराया गया था.