लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहे लोगों के लिए राहत देने वाली खबर है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से रिकवरी की दर बढ़कर 91.4 प्रतिशत हो गई है। नए संक्रमित मरीजों की संख्या में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 7,336 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 19,669 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। इस दौरान 282 लोगों की मौत हो गई है। अभी तक राज्य में कुल 18,352 लोगों की जान यह वायरस ले चुका है। इस वक्त राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,23,579 है। अब तक कुल 15,02,918 लोग ठीक हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में 2,99,327 सैंपल्स की जांच की गई, जो एक दिन की रिकॉर्ड संख्या है। अब तक कुल 4,55,31,018 टेस्ट किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अभी ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण अधिक नहीं है। हमारी कोशिश है वहां टीम भेजकर संक्रमण को फैलने से रोकने का काम किया जाए। 68 फीसद गांव अभी भी संक्रमण से बचे हुए हैं। हमारा पूरा प्रयास है उन गांवों में संक्रमण न पहुंचे। विशेष जांच अभियान के तहत अब तक 28742 गांव में संक्रमण मिला है। विशेष जांच अभियान के तहत निगरानी समितियां अब तक 79,512 राजस्व गांवों में पहुंची हैं। इनमें से 28,742 गांवों में कोरोना संक्रमण मिला है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या में मंगलवार के मुकाबले थोड़ी वृद्धि दर्ज की गई। प्रदेश में मंगलवा को कोविड के 255 मरीजों ने दम तोड़ा था, जबकि बुधवार को यह संख्या 282 तक पहुंच गई है। अभी तक राज्य में कुल 18,352 लोगों की जान यह वायरस ले चुका है। चौबीस घंटों के दौरान सबसे ज्यादा 29 लोगों की मौत लखनऊ में हुई है। वहीं आगरा और एटा में 14-14 लोगों की मौत हो गई है। इसी प्रकार गाजीपुर और मेरठ में 13-13, गाजियाबाद में 12, बस्ती, आजमगढ़ व सहारनपुर में 9-9 लोगों की मृत्यु हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *