लखनऊ : कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। फ्रंटलाइन वर्करों में सेना, पुलिसकर्मी, नगर निगम कर्मी व राजस्व कर्मी के साथ अब पंचायती राज विभाग के कर्मियों को भी शामिल कर लिया गया है। कोरोना संक्रमण के दौरान इन्होंने भी मदद की थी। फिलहाल, अभी तक कोविन पोर्टल पर साढ़े छह लाख फ्रंटलाइन वर्करों का रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है। कुल आठ लाख फ्रंटलाइन वर्करों के टीकाकरण की शुरुआत पांच फरवरी से होगी।
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने आठ लाख फ्रंटलाइन वर्करों और नौ लाख में से शेष रह गए 4.36 लाख स्वास्थ्य कर्मियों के आगे के टीकाकरण व उन्हें दूसरी डोज लगाने का कैलेंडर भी शनिवार को जारी कर दिया। इसके तहत अब चार व पांच फरवरी को 4.36 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे। इन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज क्रमश: चार व पांच मार्च को दी जाएगी। वहीं छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 15 फरवरी को मॉपअप राउंड चलाया जाएगा।
ये रहेगा टीकाकरण का शेड्यूल:
जिन फ्रंटलाइन वर्करों को पांच फरवरी को टीका लगेगा, उन्हें दूसरी डोज पांच मार्च को दी जाएगी। जिन्हें 11 फरवरी को टीका लगेगा, उन्हें दूसरी डोज 16 मार्च को लगाई जाएगी। 12 फरवरी को जिन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी, उनको दूसरी डोज 12 मार्च को और 18 फरवरी को टीका लगवाने वालों को दूसरी डोज 18 मार्च को दी जाएगी। छूटे हुए फ्रंटलाइन वर्करों के लिए भी 22 फरवरी को मॉपअप राउंड चलाया जाएगा। मालूम हो कि अभी हफ्ते में गुरुवार व शुक्रवार को टीकाकरण किया जा रहा है। मगर छूटे हुए लोगों के लिए 15 फरवरी व 22 फरवरी को सोमवार के दिन मॉपअप राउंड चलाया जाएगा।
आठ लाख फ्रंटलाइन वर्करों को ऐसे लगेगा टीका
तारीख-टीकाकरण (प्रतिशत में)
05 फरवरी-10
11 फरवरी-30
12 फरवरी-30
18 फरवरी-30
22 फरवरी-मॉपअप राउंड