शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ साथ शैक्षिक गुणवत्ता हेतु शिक्षकों को किया गया प्रेरित।
बदायूं । आज ब्लॉक जगत की जखेली न्याय पंचायत स्तर के संकुल शिक्षकों की एक बैठक प्राथमिक विद्यालय उनौला में संपन्न हुई| जिसमें विकास क्षेत्र के समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं इंचार्ज प्रधानाध्यापक शामिल हुए बैठक में शिक्षकों से स्कूल ना जाने वाले छात्रों का नामांकन करने एवं विद्यालयों में पंजीकृत छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति हेतु चर्चा की गयी।
इस दौरान पूर्व एबीआरसी सुभाष चंद्र ने कहा कि समस्त नव नामांकित छात्रों का प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन से पूर्व विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों जिनके खातो मे शासन स्तर से यूनिफॉर्म आदि हेतु 1200 रूपये प्रेषित किये जा चुके है उनको यूनिफॉर्म आदि खरीदने के लिए प्रेरित करें।
संकुल शिक्षक युधिष्ठिर सुमन ने निपुण भारत परियोजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए को उसी के लक्ष्यों के अनुरूप विद्यालय में शिक्षण कार्य संपन्न कराया जाने हेतु अपील की।
संकुल शिक्षक आयुष भारद्वाज ने विद्यालय के आकर्षक भौतिक परिवेश के लिए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रिचा वर्मा एवं प्रबंध समिति की सराहना करते हुए कहा कि ब्लॉक जगत की न्याय पंचायत जखेली के समस्त स्कूल एक सुंदर भौतिक परिवेश मे नजर आ रहे है अब आवश्यक है कि शैक्षिक गुणवत्ता पर जोर देते हुए छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने पर बल दिया जाए।
बैठक मे न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता दिनांक 5 अगस्त को सम्पन्न कराने हेतु भी सहमति बनी।
इस दौरान सुभाष चंद्र, आयुष भारद्वाज, युधिष्ठिर सुमन, रिचा वर्मा, संदीप सिंह, दिनेश सक्सेना, दीपाली कृष्णा, सरस्वती आर्य, दिव्या शर्मा, राखी राठौर, सरिता पाठक, प्रीति रानी, वीनस कटिहार, अनीता वैश्य, सपना भारद्वाज, खेल अनुदेशक सूर्यकांत, राम अवतार, सतवीर यादव मौजूद रहे ।