BUDAUN SHIKHAR -UP
उऩ्नाव
रिपोर्ट, ब्युरो प्रमुख प्रमोद सिंह ,
उन्नाव। बारा थाना क्षेत्र की चौकी बक्सर अंतर्गत चोरों ने मा चंडिका देवी मंदिर परिसर के बगल में सत्संग भवन के पास स्थित मकान में पक्की दीवार में सेंध लगाकर चोर अंदर घुसे और मूर्तियां पार कर ले गए लेकिन लोगों के जग जाने की वजह से चोर मूर्तियां छोड़ भाग खड़े हुए वहीं पुलिस रात में बक्सर पुल पर मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी देती रही।
बक्सर चौकी से डेढ़ सौ मीटर दूर स्थित लल्ला पंडा के घर में पक्की दीवार को तोड कर चोर घर के अंदर चले गए और घर में मंदिर कक्ष में रखी राधा कृष्ण की पीतल की दो मूर्तियां चुरा ली लेकिन चोरों के घर में घुसे होने की आहट पाकर की घर के लोग जाग गए जिसके चलते चोर मूर्तियां छोड़ भाग खड़े हुए कहने को मंदिर परिसर में पिकेट ड्यूटी रात भर रहती है लेकिन बक्सर चौकी क्षेत्र में छोटी-छोटी चोरियों की बाढ़ आई हुई है।
थानाध्यक्ष मुकेश वर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।