बदायूं समाचार
आज उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ बदायूं के बैनर तले विद्युत विभाग में आउटसोर्स के माध्यम से कार्य कर रहे उपकेंद्र परिचालकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर परवेज कोल्ड स्टोर नवादा बदायूं में बैठक आयोजित की गई बैठक में संविदा कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन ने कहा कि पावर कारपोरेशन के चेयरमैन के द्वारा तानशाही रवैया अपनाते हुए उपकेंद्र परिचालकों के स्थान पर सैनिक कल्याण निगम के माध्यम से सेवानिवृत्त सैनिकों की तैनाती का आदेश जारी किया गया है जिससे उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में वर्षों से कार्यरत उपकेंद्र परिचालक लगभग 18000 को बाहर निकाल कर बेरोजगार किया जा रहा है जिसे संघ बर्दाश्त नहीं करेगा।
वहीं बैठक में उपस्थित परिचालकों को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव ने कहा कि सैनिक कल्याण निगम के माध्यम से सेवानिवृत्त सैनिकों का अनुबंध ₹30000 प्रतिमाह का हुआ है जबकि आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत उपकेंद्र परिचालकों का अनुबंध मात्र ₹13000 प्रतिमाह का है जो कि दोगुने से ज्यादा का अनुबंध किया गया है जिससे पावर कारपोरेशन पर वित्तीय बोझ बढ़ेगा वहीं कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह,मध्यांचल संगठन मंत्री राकेश कुमार, मध्यांचल उपाध्यक्ष प्रेमपाल प्रजापति ने संबोधित किया कार्यक्रम में कर्मचारियों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम संबोधित ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे अगर इससे भी समाधान नहीं होता है तो प्रदेश स्तर पर माननीय ऊर्जा मंत्री के आवास लखनऊ पर उत्तर प्रदेश के सभी संविदा कर्मचारी पहुंचकर अपनी समस्याओं से अवगत कराने का कार्य किया जाएगा वहीं स्थानीय समस्याओं को लेकर अति शीघ्र अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा वहीं बैठक में मुकेश कुमार, अनिल कुमार पाल, विवेक शर्मा,पवन राठौर, मुसव्विर अली सिद्धकी, विपिन राठौर, राजीव यादव, मुनेंद्र यादव, सतपाल शर्मा, प्रमोद बाबू शर्मा,सौरभ, अभयसिंह आदि सैकड़ों उपकेंद्र परिचालक उपस्थित हुए