बदायूं समाचार
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष विपिन कुमार राठौर के नेतृत्व में संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज पटेल चौक पहुंचकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर पावर कारपोरेशन में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे सभी प्रकार के संविदा कर्मचारियों की न्याय संगत मांगों का समाधान कराने हेतु ज्ञापन दिया जिस पर माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने संघ के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपकी न्याय संगत मांगों को माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखकर समाधान कराने का पूरा प्रयास करेंगे।
ज्ञापन देने वालों में जिला महामंत्री जापान सिंह,जिला उपाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह राठौर,जिला मीडिया प्रभारी टीटू सिंह,जिला संयुक्त मंत्री मुशव्विर अली सिद्दीकी उपस्थित रहेlइधर अधीक्षण अभियंता कार्यालय विद्युत वितरण मंडल उसावा रोड बदायूं पर विद्युत संविदा कर्मचारी चौथे दिन भी क्रमिक अनशन पर रहे क्रमिक अनशन पर बैठने वालों में राजकुमार,प्रवेश कुमार, मुकेश कुमार,अमन पटेल,ओंकार सिंह उपस्थित रहेl