बदायूं : उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन के नेतृत्व में संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह पहुंच कर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात कर पावर कारपोरेशन में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे सभी प्रकार के संविदा कर्मचारियों की न्याय संगत मांगों का समाधान कराने हेतु ज्ञापन दिया जिस पर माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने संघ के प्रतिनिधिमंडल को पूर्ण रूप से आश्वस्त करते हुए कहा कि आपकी न्याय संगत मांगों को माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखकर समाधान कराने का पूरा प्रयास करूंगा।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव,मध्यांचल उपाध्यक्ष प्रेमपाल प्रजापति,प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन मुसव्विर अली सिद्दीकी, प्रवेश कुमार,संजय,अनुज कुमार, मुकेश कुमार उपस्थित रहे