BUDAUN SHIKHAR

लखनऊ

लॉकडाउन की समीक्षा हुई,हॉट स्पॉट के बाहर भी टेस्टिंग के लिए कहा गया है-ACS

कोविड मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन रखना अनिवार्य किया गया है- ACS

पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए विशेष तौर पर कहा गया है,पीपीई की उपलब्धतता और सप्लाई चेन बनी रहेगी- ACS

एक करोड़ लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किया- ACS

लखनऊ के सदर क्षेत्र को सैनिटाइज करने का आदेश दिया गया है- ACS

कोटा के विद्यार्थियों को CM हेल्पलाइन से जोड़ा गया है- ACS

शेल्टर होम और कम्युनिटी किचेन में सैनिटाइजेशन सुनिश्चित होता रहे- ACS

रमजान में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति हो , इफ़्तार घर पर करें- ACS

एक्सप्रेस वे का काम शुरू हुआ है, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में 4 हज़ार से ज्यादा मजदूर उपस्थित हैं,उन्हें रोजगार दिया गया- ACS

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर भी काम शुरू हुआ है, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का काम भी शुरू- ACS

बदायूँ में दस से ज्यादा केस ,आदेश रिवाइज किया गया- ACS

दिल्ली बॉर्डर पर सतर्कता बरती जा रही है- ACS

CP नोयडा , DM नोयडा , DM, SSP गाजियाबाद स्वतः बेस्ट निर्णय लें कहा गया है- ACS

1134 एक्टिव कोरोना केस हैं,1294 केस अब तक यूपी में मिले हैं,53 संक्रमित जिलों में से 9 जिलों में संक्रमण समाप्त हुआ है- PS हेल्थ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *