सहसवान उप जिला मजिस्ट्रेट प्रेमपाल सिंह ने 11 मई को नगर पालिका परिषद सहसवान की होने वाले मतदान के लिए बनाए गए मतदान स्थलों का अधीनस्थों के साथ दौरा करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया अव्यवस्था मिलने पर अधीनस्थों को तत्काल व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए I
गौरतलब है नगर पालिका परिषद सहसवान के लिए 11 मई को होने वाले मतदान के लिए 56 मतदान स्थल बनाए गए हैं I
उप जिला मजिस्ट्रेट प्रेमपाल सिंह नगर के मोहल्ला शाहबाजपुर के बी ए एच आई सेकेंडरी स्कूल कक्ष संख्या 1 तथा दो मध्य स्थल की व्यवस्थाओं को देखा तथा व्यवस्था सुदृढ़ होने पर संतोष व्यक्त किया व्यवस्थाओं में पेयजल व्यवस्था प्रकाश मतदाताओं को आवागमन के रास्ते दुरुस्त रखना उनके आवागमन में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो जो उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई गाइडलाइंस के अनुसार व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखना है उप जिला मजिस्ट्रेट नगर के मोहल्ला शाहबाजपुर में ही ज्ञानदीप शिक्षा निकेतन मतदान केंद्र साथ मत दे स्थल 14 का भी निरीक्षण किया व्यवस्थाओं का जायजा लिया I
इस मौके पर उप जिला मजिस्ट्रेट के साथ नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार नगर निकाय चुनाव प्रभारी कमर जमशेद सहित कई अधीनस्थ उपस्थित थे