संजय शर्मा
बदायूं । बिनावर बिलहत रोड पर कादराबाद में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आगमन की सूचना मिलते ही आनन फानन में लोक, निर्माण विभाग ने जर्जर पड़े बिनावर बिलहत रोड पर गढ्ढों को छिपाने के लिए उन गढ्ढों में बड़े बड़े पत्थर व मिट्टी डाल कर बंद कर दिया लेकिन पत्थरों पर ऊपर से कोई भी मजबूत मटेरियल ना लगाए जाने के कारण पत्थर गढ्ढों के के बाहर निकलने लगे जिस कारण वाहनों के फिसलन और यात्रियों “के गिरने का सिलसिला आम हो गया है।
विभागीय अधिकारियों का कहना की शासन को इस जर्जर पड़े मार्ग का स्टीमेट बना कर भेज दिया है। उम्मीद है कि अगले वित्तीय बजट में इस मार्ग का निर्माण कार्य हो सकता है।
सूत्रों की माने तो रोड ग्रामीण सड़क क्षमता से बनाया जाता। मगर रोड पर वाहन बरेली से होकर फर्रूखाबाद तक निकलते है। जिस कारण रोड ओवर लोड का शिकार होकर 3 से 4 साल में ही ऊबड़ खाबड़ हो जाता है और फिर से रोड का हाल खस्ता हो जाता है।