उरई जालौन: जनपद जालौन के जिला मुख्यालय उरई के मोहल्ला सुशील नगर मे वर्षात ने खोली पोल भारी वारिस होने से मोहल्ला सुशील नगर बारह नम्बर टूबबैल एवं जालौन चुंगी रोड से मेहर बाबा एवं मबई रोड के आस पास लोगो के घरों मे घुसा वारिस का पानी और जालौन बारह नम्बर टूबबैल एवं मबई रोड एवं चुंगी रोड की सड़क पर पानी ही पानी भरा दिखाई दे रहा जहा पर नगर पालिका द्वारा ना तो कोई सड़क एवं नाली नहीं बनाई जाती ना नाला की सफाई की जाती और न ही टूटी नाली खडंजा सही कराये गए यही हाल पूरे मोहल्ले का है चारो तरफ पानी ही पानी भरा दिखाई दे रहा जहा लोगो को निकलना मुश्किल हो रहा दो फुट गहरे गड्डो से मोहल्ला वासियों को निकलना पड़ रहा आम जन जीवन अस्त व्यस्त हैै
देवेंद्र कुमार कुशवाहा, लल्लू राम गुप्ता,पवन सविता, लक्ष्मण विश्वकर्मा, राजेश धर्मेन्द्र, देवेंद्र दीपक सिंह राहुल सिंह, वीनू महाराज, सतेंद्र सिंह सहित दर्जनों लोगो ने जिला प्रशासन से मांग की कि मोहल्ला सुशील नगर बारह नम्बर टूबबैल एवं मबई रोड पर रोड एवं नाली निर्माण कार्य किया जाये तथा नाला की सफाई व सुशील नगर मे टूटी पड़ी नाली खडंजा सही कराने की मांग की।