जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा

उसहैत (बदायूँ) थाना उसहैत पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसके पास से एक किलो गांजा बरामद हुआ है ।

अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी डॉ.ओ पी सिंह की ओर से सभी थाना प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, जिसके चलते पुलिस की ओर से गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है।

शुक्रवार को थाना उसहैत पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक युवक को एक किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी उसहैत थाना क्षेत्र के मोहल्ला पंजाबा का रहने वाला हैं। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि आरोपी का नाम तसम्बर पुत्र बन्ने हसन है। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट मे मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *