संजय शर्मा
बदायूं । बीती रात्रि उसैहत थाना १०:३० की जिसमें पुलिस कर्मी लोगो के दुकान की सड़कों पर डंडे मार रहे है और मां बहन की गंदी गंदी गालियां दे रहे है।
अब आलाधिकारियों जांच करवाएंगे और पूर्व की भांति झूठी गलत जांच की जायेगी जिसमें एक कहानी बनाई जायेगी उसहैत पुलिस के द्वारा और आला अधिकारियों को भ्रमित कर दिया जायेगा ।
उसहैत पुलिस निरंकुश हो चुकी है मां बहन की गालियां देना इनका मौलिक अधिकार है कानून संविधान लोकतंत्र की हत्या की जा रही है आम जनमानस को जहां चाहे पुलिस गाली दे सकती है यही है शिक्षित होने के बाद पुलिस में नौकरी पाने का अधिकार । यह नई बात नही है गालियां देना उसहैत पुलिस ने अपने रूटीन में ले लिया है ।
यह अनैतिक है इससे योगी सरकार की छवि खराब हो रही है पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मां बहन की गालियां देगी तो फिर तो पुलिस से बड़ा गुंडा कोई है ही नही ।