संजय शर्मा
बदायूं । भारतीय किसान यूनियन (अ० नै०) एवं युवा मंच संगठन के द्वारा पूरन लाल गुप्ता व ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में कस्वा उसहैत थाने के द्वारा निरंतर किये जा रहे भ्रष्ठाचार के विरोध में कस्वा नगरपंचायत उसहैत कार्यालय के सामने धरना दिया गया ।
धरने की सूचना अधिकारियों ने संज्ञान में ली और दातागंज तहसील के तहसीलदार को ज्ञापन लेने भेजा और समस्या का संज्ञान लेने को कहा लेकिन धरने पर बैठे लोगो ने तहसीलदार को ज्ञापन देने मना कर दिया और कहा की पुलिस के आलाधिकारी आए और हमारी समस्या का निस्तारण करें कुछ देर बदायूं से उझानी क्षेत्र सीओ क्षेत्राधिकारी आए और युवा मंच संगठन और किसान यूनियन के धरने में सम्मलित हुए और मांग को सुना
जिसमें किसान यूनियन के पुरन लाल गुप्ता और ध्रुव देव गुप्ता ने सामूहिक रूप से उझानी क्षेत्राधिकारी पुलिस को बताया की उसहैत थाने को थाना थानाध्यक्ष के द्वारा नही बल्कि पुराने जमे हुए सिपाहियो के द्वारा संचालित किया जा रहा है और थानाध्यक्ष उसहैत भी भ्रष्ट सिपाहियो का साथ दे रहे है थाना उसहैत में लंबे समय से कई पुराने सिपाही जमे पड़े है पुराने सिपाहियो के द्वारा डर भय आतंक का माहौल बना कर आम जनमानस से अनैतिक रूप से प्रताड़ित करके पैसा अर्जित किया जाता है जिसने भूपेंद्र और उमेश सिपाही ने भ्रष्टाचार की सभी सिमाये समाप्त कर दी है हमारी मांग है कस्बा उसहैत के एस एच ओ अपनी भाषाशैली पर नियंत्रण रखे और पुराने सिपाही जो सालों से लगातार उसहैत थाने में टिके हुए है उनका स्थानांतरण किया जाए सीओ उझानी को ज्ञापन देकर उक्त सभी मांगो रखा गया है ।
जिस पर सीओ उझानी ने धरने को स्थगित कराया तो धरना इस शर्त पर स्थगित किया गया की जल्द से जल्द उसहैत के पुराने सिपाहियो का स्थानांतरण किया जायेगा और थानाध्यक्ष उसहैत समाजसेवी किसानों यूनियन के लोगो के साथ किसी भी तरह अमरियादित भाषा का प्रयोग ना करे इस विषय पर सीओ उझानी श्री शक्ति सिंह जी ने किसान यूनियन और युवा मंच संगठन के पदाधिकारियों को कार्यालय पर बुलाया और आश्वस्त किया कि समस्या का समाधान किया जायेगा ।
किसान यूनियन के पुरन लाल गुप्ता व श्यामपाल ने कहा अगर आगामी दिनों में अगर उसहैत थाने की पुराने सिपाही जो भ्रष्टाचारी है नही हटाए गए तो धरना पुनः चालू कर दिया जायेगा ।
इस मौके पर श्याम पाल आर्य प्रेमपाल बद्री प्रसाद लाखन राणा राजेंद्र भारमल महिंद्र विपिन गुप्ता शराफत तारिक महाराम कृपाल सुखपाल आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे है ।