बदायूँः 22 जुलाई। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कमलेश कुमार ने अवगत कराया है कि मा0 अध्यक्ष ओमप्रकाश गोला प्रजापति उ0प्र0 माटीकला बोर्ड लखनऊ के द्वारा जनपद बदायूँ में आज 23 जुलाई को अध्यक्ष माटी कला से जुडे कामगारो के सम्बन्ध में आवंटित पट्टो की वस्तु स्थिति कामगारो को आवंटित पट्टा धारको की संख्या तथा उन पर अवैध कब्जो के सम्बन्ध में आज 23 जुलाई को अपरान्ह 01 बजे कलैक्ट्रट सभागार बदायूँ में समीक्षा बैंठक होना प्रस्तावित है। जिसमें जनपद के कुम्हारीकला से सम्बन्धित प्रजापति समाज के उद्यमी/कामगार भी उक्त बैठक में सहभागिता कर सकते हैं। बैठक में तहसीलवार समीक्षा की जाएगी एवं प्रजापति समाज से सम्बन्धित समस्याओं का पर विचार भी किया जाएगा।
—