संवाद सूत्र, मिरहची: सरकार किसानों को किसानी में आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु सहकारी समितियों से कम ब्याज की दर पर ऋण पर खाद, बीज उपलब्ध कराने के लिये वचनबद्ध है। इस प्रक्रिया के तहत सहकारी समितियों के माध्यम से गरीब किसानों को कम ब्याज दरों पर खाद व बीज मुहैया कराये जाते हैं। फसल कटकर बिकने के पश्चात सहकारी समिति कर्मी उपरोक्त किसानों से खाद बीज के रूप में दिये गये ऋण को बसूली अभियान चलाते हैं।
वर्ष 2021-22 में वार्षिक ऋण बसूली में जिले में पहला स्थान प्राप्त करने पर सहकारी समिति ककरावली के सचिव कमलेश चंद्र, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सहकारी समिति मिरहची के सचिव होडिल सिंह व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सहकारी सकरौली के सचिव जगदीश चंद्र को समारोह के दौरान जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह, एआर कॉपरेटिव डा. महावीर सिंह, जनरल मैनेजर जिला सहकारी बैंक एटा अशोक बर्धन ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
फोटो कैप्सन–वार्षिक ऋण बसूली अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सहकारी समिति मिरहची के सचिव होडिल सिंह को सम्मानित करते ठाकुर भूपेंद्र, एआर डा. महावीर सिंह और जीएम कॉपरेटिव बैंक अशोक बर्धन।