*संवाददाता अभिषेक वर्मा*

*मनचलों पर नज़र रखती रोमियो स्क्वायड टीम इंचार्ज रेनू सिंह की सिविल ड्रेस महिला पुलिस टीम*

*बदायूँ/यूपी-* बदायूँ के तेजतर्रार पुलिस अधिकारी आईपीएस डॉ0 ओ. पी सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के निर्देशन में एक बार फिर सड़क छाप घूम रहे मनचलों के खिलाफ बदायूँ एंटी रोमियो स्क्वायड की इंचार्ज पुलिस अधिकारी महिला थाना प्रभारी रेनू सिंह एक्शन मोड़ एक्शन में दिखाई दी, अपराधियों पर जहां अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही की जा रही है वहीं महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड टीम फिर सक्रिय दिख रही है. बदायूँ में देवी मंदिर, स्कूल ,कॉलेजों के आसपास टीम तैनात पूछताछ करती दिखाई दी। धार्मिक स्थलों के आसपास मनचलों पर नज़र रखी जा रही है। टीम इंचार्ज रेनू सिंह खुद घूमती पूछताछ करती दिखाई दे रही है । बताते चलें कि महिलाओं की सुरक्षा मिशन शक्ति 2.0 के चलते योगी सरकर कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं हैं।

जनपद में एंटी रोमियो स्क्वायड अब सक्रिय दिख रहा है महिलाओं , लड़कियों को कोई समस्या न आये इसके लिए पुलिस कड़ी नजर रख रही है धार्मिक स्थलों के अलावा स्कूल ,कॉलेजों पर भी एंटी रोमियो स्क्वायड की इंचार्ज रेनू सिंह अपनी पूरी टीम के साथ चौराहे मोहल्ले मुख्य मार्गो एवं भीड़ भाड़ वाली जगहों पर अपनी टीम के साथ अचानक पहुँच कर फालतू घूम रहे लोगों से पूछताछ करने के साथ महिलाओं बालिकाओं को सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों को अवगत कराने के साथ ही मिशन शक्ति के बारे में उन्हें विस्तारपूर्वक समझाती दिखाई दी,उनका कहना है कि हर संदिग्ध शख्स पर नजर रही जा हैं जो संदिग्ध नजर आ रहा है। उसकी पूछताछ कर चेकिंग की जाती है। हमारी महिला पुलिस टीम सिविल ड्रेस में मनचलों पर नज़र रख रही है साथ मैं अपनी टीम के साथ देवी मंदिर सहित सभी प्रमुख स्थानों पर हमारी टीम आकस्मिक पहुंचकर एंटी रोमियो अभियान चलाते हुए लोगों से

पूछताछ करती है। हमारी टीम महिलाओं बालिकाओं से सुरक्षा संबंधित जानकारी लें रही है, तो वही मनचलों के खिलाफ बदायूँ पुलिस सख्त एक्शन में है। मंदिरों पर पूजा करने आई महिलाओं से भी जानकारी ली जाती है .वही एसएसपी बदायूँ डॉ0. ओ. पी सिंह ने बताया कि सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारी ग्राउंड पर हैं। इस अभियान का उद्देश्य महिला संबंधी अपराधों में कमी लाना एवं महिला सशक्तिकरण को बढाबा देना है। प्रयास है कि ऐसा माहौल बन सके कि कोई भी घटना या अपराध कारित न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *