संवाद सूत्र, मिरहची: ब्लाक क्षेत्र मारहरा के गांव अंबरपुर भुडिया सेप्रसव हेतु स्वास्थ्य केंद्र ला रही एंबुलेंस में जच्चा ने बच्ची को जन्म दिया है। एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी की कुशलता के चलते जच्चा बच्चा दोनों कुशल हैं। एंबुलेंस कर्मियों के सार्थक प्रयास की बुद्धजीवियों ने सराहना की है।

शनिवार की सुबह गांव अंबरपुर भुडिया में अजय कुमार की पत्नी गौरी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने एंबुलेंस को कॉल करके बुला लिया। जब एंबुलेंस का पायलट राजेश कुमार एवं ईएमटी उमेश कुमार जब गर्भवती महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ला रहे थे कि रास्ते में गर्भवती महिला को तेज प्रसव पीडा होने लगी। प्रसव पीडा होने पर ईएमटी उमेश कुमार ने एंबुलेंस में उपलब्ध सुविधाओं के सहारे गर्भवती महिला का सुरक्षित और सफल प्रसव करा दिया। एंबुलेंस में प्रसव होने की सूचना ईएमटी उमेश कुमार ने अपने उच्चाधिकारी जिला प्रबंधक विष्णु कुमार को प्रेषित की। उच्चाधिकारियों ने सारे घटनाक्रम का अवलोकन कर गर्भवती महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराये जाने के लिये निर्देशित कर दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि एंबुलेंस पर तैनाती से पूर्व ईएमटी और पायलट राह में आने वाली हर परेशानी से निपटने के लिये ही प्रशिक्षित किया जाता है। एंबुलेंस में सुरक्षित कराने पर महिला के परिजनों एवं क्षेत्रवासियों ने एंबुलेंस कर्मियों की भूरि भूरि प्रशंसा की है।

फोटो कैप्सन– जन्म के पश्चात नवजात बच्ची को खिलाते हुये ईएमटी उमेश कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *