जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा

बदायूँ : थाना वजीरगंज पुलिस ने अफीम तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक दंपती को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 5 किलो 386 ग्राम अफीम बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक बरामद अफीम की कीमत करीब एक करोड़ 06 लाख 75 हजार रुपए है। शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार मे प्रेसवार्ता कर एसएसपी डॉ. ओ पी सिंह ने घटनाक्रम का अनावरण किया। एसएसपी ने बताया कि सैदपुर-करेंगी रोड नवनिर्मित कोल्टस्टोर कतगाँव के पास पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वहां अफीम की तस्करी होने वाली है। घेराबंदी के बाद पुलिस ने काले रंग वाली बिना नंबर की बोलेरो सवार एक दंपति को रोका ।

तलाशी में इनके पास से 5 किलो 386 ग्राम अफीम मिली। पुलिस दोनों को थाने ले आई। पूछताछ में आरोपी ने अपने नाम इंद्रपाल और गीता निवासीगण गांव गिरधरपुर थाना सिरौली जनपद बरेली बताया। गीता मूल रूप से बिहार के जिला मधेपुरा की भीरबस्ती की रहने वाली है। आरोपियों ने पूछताछ मे बताया कि तस्करी करते समय महिला या बच्चों के साथ वह गाड़ी में चलते हैं तो पुलिस चेकिंग नहीं करती है। पुलिस के मुताबिक इसकी यह दूसरी शादी है दोनो के नुत्फे से कोई संतान नही है । महिला अपने पति के साथ मायके जाकर समय समय पर मधेपुरा से बासदेव नाम के व्यक्ति से मादक पदार्थ लाकर ट्रेन व रोडवेज के माध्यम से यहां लाकर सप्लाई का काम करते हैं । बीती धनतेरस के अवसर पर तस्करी करने के लिये दोनो दंपति ने खुद की चार पहिया वाहन खरीदा है जिससे की माल सप्लाई आसानी से हो सके । इसके पूर्व भी यह दोनो पति पत्नी तस्करी के मामले में पुलिस के शिकंजे में आ चुके हैं। पंजाब के जिला लुधियाना से थाना डिवीजन में उनके खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज हो चुका है। तब भी वे मादक पदार्थों की तस्करी में पकड़े गए थे। आरोपी इन्द्रपाल के परिवार मे इसके अलावा चार भाई हैं जिसमे एक की मृत्यु हो चुकी है सभी अलग अलग घर बनाकर रहते हैं एवं खेती बाडी का कार्य करते हैं । आरोपी इन्द्रपाल ने दिखावे के रुप मे बीज की दुकान गाँव मे ही खोल रखी है किन्तु इसका मुख्य व्यवसाय अफीम एंव डोडा की तस्करी का है । आरोपी पति पत्नी के मोबाईल व व्हाट्सएप पर कुछ संदिग्ध नम्बर व फोटो ग्राफ प्राप्त हुये हैं जिनकी गहनता से जाँच कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *