बदायूँ (सू0वि0)। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि समस्त मतदाताओं को सूचित किया जाता है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार दिनांक 25 जनवरी, 2021 को जिले में ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को पूरे उत्साह के साथ आयोजित किया जायेगा। इस संबंध में आयोग के निर्देषानुसार दिनांक 25-01-2021 को पूर्वान्ह 11-00 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रत्येक बूथ पर तथा विभिन्न स्तरों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने आये मतदाताओं द्वारा शपथ ली जानी है। निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा बी0आर0सी0 पर प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बी0एल0ओ0 द्वारा शपथ प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली ई0एल0सी0/पोलिंग स्टेषनों पर गठित चुनाव पाठषालों में समस्त नोडल अधिकारी स्वीप प्लान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जनपद-बदायूँ द्वारा तथा जिला मुख्यालय/तहसील मुख्यालय पर पूर्वान्ह 11-00 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा उसके पष्चात दिनांक 25-01-2021 को ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदात दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम कोविड-19 महामारी के रोकथाम के संबंध में सोषल डिस्टेंसिंग सहित अन्य बचाव हेतु सुरक्षा सावधानियों के संबंध में भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा समय समय पर निर्गत विभिन्न निर्देषों का अनुपालन कराते हये सुनिष्चित किये जायेंगे जिसमें अधिक से अधिक युवाओं और महिलाओं की सहभागिता सुनिष्चित करने के लिए जिले में स्थित कालेजों महाविद्यालयों में आॅनलाइन प्रतियोगिता आदि का आयोजन थीम ‘‘सभी मतदाता बनेंः सषक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक’’ पर आधारित किया जायेगा। दिनांक 25-01-2021 को पूर्वान्ह 11-00 बजे समस्त विभागों एवं कार्यालयों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम कोविड-19 से संबंधित निर्देषों का पालन करते हुए कार्यक्रम आवष्यक आयोजित किये जाय।
इसके अतिरिक्त आयोग द्वारा दिनांक 25-01-2021 को होने वाले ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इलैक्ट्रानिक इलेक्टर्स फोटो आइडेन्टिटी कार्ड का शुभारम्भ किया जा रहा है। यह ई-ईपिक, समान्य ईपिक का पोर्टेबल ड्राक्यूमेन्ट फार्मेट (पीडीएफ) संस्करण है, जिसे प्रमाणित और सुरक्षित क्यू आर कोड रीडर एप्लिकेषन का उपयोग करके सत्यापित किया जा सकता है इसे मोबाइल पर अथवा कम्प्यूटर पर स्व-मुद्रण योग्य रूप में डाउनलोड किया जा सकता है। इसे मतदाता अपने मोबाइल पर स्टोर कर सकता है, निजी लाॅकर पर अपलोड किया जा सकता है या इसे प्रिन्ट करते हुए लैमिनेट भी किया जा सकता है। यह नये पंजीकृत हुए मतदाताओं को जारी किए गए पीवीसी ईपिक के अतिरिक्त है।
दिनांक 25 जनवरी से 31 जनवरी, 2021, विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 के दौरान यूनिक मोबाइल (यूनिक मोबाइल नम्बर का अर्थ केवल एक एप्लिकेषन हेतु दिया गया मोबाइल नम्बर है) के साथ नए पंजीकृत मतदाताओं को एपिक डाउनलोड की सुविधा उपलब्ध होगी।
01 फरवरी से सभी मतदाताओं द्वारा ई-ईपिक डाउनलोड किए जा सकेगें, जिनका मोबाइल नम्बर ई-ईपिक में है, अन्यथा ई-केवाईसी के पष्चात संबंधित मतदाता ई-ईपिक डाउनलोड कर सकता है
उपरोक्तानुसार ई-एपिक वोटर पोर्टल डाॅट ईसीआई डाॅट जीओवी डाॅट इन अथवा एनवीएसपी डाॅट इन से डाउनलोड किये जा सकते है।
इस अवसर पर 25 जनवरी, 2021 को जिले तथा मतदान केन्द्रों पर विभिन्न समारोह आयोजित किये जायेंगे और ईएलसी (न्यू वोटर्स) क्लब में युवा मतदाता महोत्सव आयोजित कर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा तथा प्रथम बार मतदाता बनने वाले युवाओं को दिनांक 25 जनवरी, 2021 को सम्मानित किया जायेगा। समस्त जनप्रतिनिधिं एवं गणमान्य नागरिक राष्ट्रीय मतदाता दिवस दिनांक 25 जनवरी, 2021 के अवसर पर इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में अपना बहुमूल्य समय देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान कर सकते हैं।
