*लखनऊ*

*वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की आभासी उपस्थिति में लखनऊ सहित देश भर में 14 स्थानों पर किया जाएगा ‘’ड्रग डिस्ट्रक्शन’’*

*देश भर में 42000 किलोग्राम नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस को किया जायेगा नष्ट*

*आज़ादी का अमृत आइकॉनिक वीक: सीबीआईसी द्वारा ड्रग विनाश दिवस आयोजित किया जाएगा*

*वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए करेंगी संबोधित*

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) द्वारा कल (08.06.2022) भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को चिन्हित करने के लिए वित्त मंत्रालय के ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव” (एकेएएम) के प्रतिष्ठित सप्ताह के एक हिस्से के रूप में ‘ड्रग डिस्ट्रक्शन डे’ आयोजित किया जाएगा। देश भर में 14 स्थानों पर लगभग 42000 किग्रा नशीले पदार्थों को नष्ट किया जाएगा।

केंद्रीय वित्त तथा कंपनी मामले मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन लखनऊ, गुवाहाटी, मुंबई, मुंद्रा/कांडला, पटना तथा सिलीगुड़ी में आयोजित होने वाली विनाश प्रक्रिया का वर्चुअल रूप से अवलोकन करेंगी तथा अधिकारियों को संबोधित करेंगी।

‘सीमा शुल्क (निवारक) आयुक्तालय, लखनऊ ,द्वारा जब्त किये गए 2871.68 किलोग्राम गांजा एवं 146. 90 किलोग्राम चरस का भस्मीकरण ,एसएमएस वाटरगेट मेडीवेस्ट मैनेजमेंट (प्राइवेट) लिमिटेड ग्राम बिन्दौआ, तहसील मोहनलाल गंज, लखनऊ में संपन्न होगा । लखनऊ सीमा शुल्क ने विगत दो वर्षो मे 33.62 मेट्रिक टन (मादक पदार्थ ) गांजा , चरस , डोडा पौडर इत्यादि जिसकी कुल कीमत 53.6 करोड़ थी का भस्मीकरण किया | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय औषधि एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप) के निदेशक श्री प्रबोध कुमार त्रिवेदी जी है। कार्यक्रम के दौरान आयुक्त सीमा शुल्क श्री वेद प्रकाश शुक्ला ,श्री आलोक चोपड़ा अपर महानिदेशक , राजस्व आसूचना इकाई , लखनऊ ,अपर आयुक्त, उप -आयुक्त एवं सीमा शुल्क (निवारक) आयुक्तालय, लखनऊ के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे ।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व एवं आदरणीया वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के मार्गदर्शन में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड दिनांक 6 जून से 12 जून ,2022 के दौरान ‘आजादी का अमृत महोत्सव का आइकॉनिक वीक ‘ मना रहा है। इस सप्ताह के दौरान प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों जैसे वृक्षारोपण,नुक्कड़ नाटक, चित्रण प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन्ही कार्यक्रमों की शृंखला में दिनांक 8 जून को अपराह्न 3 बजे से 4 बजे के बीच आदरणीया वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी की गरिमामयी आभासी उपस्थिति में देश भर में ‘ड्रग्स डिस्ट्रक्शन डे ‘ कार्यक्रम ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध’ उद्द्घोष के साथ आयोजित होगा। देश में कुल 14 निम्न स्थानों जैसे की अंकलेश्वर, कछ (गुजरात), कर्नाटक मे तुमकुर , नई दिल्ली , गुवाहाटी , तेलंगाना , जलपाईगुड़ी , हाबड़ा , कूचबेहर , महाराष्ट्र मे रायगढ़ और पूना , बिहार मे पटना , उतर प्रदेश मे लखनऊ एवं तमिलनाडु मे विरुदुनगर मे लगभग 42000 किलोग्राम नारकोटिक्स एंड साइकोट्रॉपिक ड्रग्स पदार्थों का निस्तारण (भस्मीकरण) किया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *