जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : कोतवाली उझानी पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किए गए आरोपी को पुलिस ने चालान कर जेल भेजा है । पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से उनमें हड़कंप मचा हुआ है ।
कोतवाली उझानी पुलिस ने बुधवार को चैकिंग के दौरान एक युवक की तलाशी लेने पर एक अवैध 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस आरोपी युवक को पकड़कर थाने ले आई। पूछताछ मे आरोपी ने अपना नाम दीप उर्फ दीप सिंह पुत्र नन्हे उर्फ बादशाह निवासी ग्राम अल्लापुर चमारी थाना उझानी बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
एसएचओ थाना उझानी ने बताया पकड़ा गया युवक शातिर अपराधी है। अपराधी के विरुद्ध उझानी समेत सहसवान थाने में कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।