जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : अलग – अलग थाना क्षेत्रों में वांछित समेत शांतिभंग करने वाले बारह आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने चालान कर जेल भेजा है । पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से उनमें हड़कंप मचा हुआ है।
एसएसपी डाॅ ओ पी सिंह के निर्देशन मे वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को थाना कादरचौक पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 197/22 धारा 452/354 भादवि व 7/8 पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त शिव कुमार पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम सकरी कासिमपुर थाना कादरचौक जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला करागार भेजा गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना सहसवान पुलिस द्वारा कुल 08 व्यक्तियों 1. ओमकार पुत्र यादराम, 2. राजेंद्र पुत्र ओमकार निवासी ग्राम मोती नगला थाना सोरों जनपद कासगंज, 3. मनोज पुत्र हीरालाल, 4. सुनील पुत्र रामचंद्र निवासी गण ग्राम खैरपुर खैराती थाना सहसवान जनपद बदायूं, 5. राजेंद्र पुत्र रामफल, 6. विनोद पुत्र चरण सिंह, 7. शोराज पुत्र मुलायम निवासीगण ग्राम धोबई थाना सहसवान जनपद बदायूं तथा 8. रामेश्वर पुत्र बेदराम निवासी ग्राम सुजातगंज पस्तोर थाना सहसवान जनपद बदायूं थाना कादरचौक पुलिस द्वारा कुल 04 व्यक्तियों 1. दीपक शर्मा पुत्र राजू शर्मा निवासी ग्राम बिचोला थाना कादरचौक बदायूं, 2. जोगराज पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम मुगर्रा जरासी थाना कादरचौक बदायूं, 3. दीनदयाल उपाध्याय पुत्र प्रांशु उपाध्याय तथा 4. संजीव उपाध्याय पुत्र दीनदयाल उपाध्याय नि0गण ग्राम निजामाबाद थाना कादरचौक जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार समस्त उपरोक्त को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।