सम्भल- *लाइफ ब्लड डोनेट ग्रुप के सदस्य ने एक मासूम को किया ब्लड डोनेशन*
जनपद सम्भल में डॉक्टर कफ़ील अहमद बच्चा हॉस्पिटल में एक एक साल के मासूम बच्चे सत्यप्रकाश पुत्र आशाराम को बी पॉजिटिव ब्लड की सख्त जरूरत थी बच्चे में ब्लड की मात्रा ज्यादा कम होने पर डॉक्टर ने ब्लड का इंतेज़ाम जल्दी करने को कहा परिवार में ब्लड चेक कराया तो ब्लड ग्रुप मैच नही हुआ और सुबह से परेशान परिजन निराश होकर बैठ गए तभी हॉस्पिटल के स्टाफ से मोहम्मद रिज़वान ने बताया कि सम्भल में एक लाइफ ब्लड डोनेट ग्रुप चल रहा है जिसके संचालक शानू किदवाई है
आप उनसे संपर्क करें तभी परिजनों ने बिना देर किए शानू किदवाई को कॉल कर सारी बात बताई और कहा कि उनके बच्चे को ब्लड नही मिल रहा है ये सुनकर ग्रुप संचालक शानू किदवाई फ़ौरन उनके पास पहुंचे और उनको विश्वास दिलाया कि उनके बच्चे को ब्लड मिल जायेगा जल्द की शानू किदवाई ने अपने ग्रुप से ही मोहम्मद वारिस निवासी सैफ खान सराय को कॉल की ओर जल्दी ब्लड बैंक आने को कहा मोहम्मद वारिस अपना काम छोड़कर तुरत्नत ब्लड बैंक पहुंचे और मासूम सत्य प्रकाश को अपने जिस्म का खून दिया। ओर बच्चे के परिवार वालो ने लाइफ ब्लड डोनेट ग्रुप के सभी समाज सेवको का शुक्रिया अदा किया वो किसी ने सही कहा है कि इंसानियत धर्म से बढ़कर है। शानू किदवाई ने कहा कि रकरदान ही एक ऐसा काम है जो हमें आपस मे जोड़ता है और दिलो में मोहब्बत पैदा करता है।