BUDAUN SHIKHAR

प्रयागराज:-

रिपोर्ट -निलेश साहू

प्रयाग राज के सोरांव मे एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या में 5 लोगों की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना सोरांव थाना स्थित यूसुफपुर सेवाइत की है, जहां शनिवार देर रात एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या हड़कंप मचा गया।

सूचना मिलने पर एसएसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गया है. पुलिस के मुताबिक अब तक की जांच में आपसी रंजिश में घटना को अंजाम देना सामने आया है, हालाकिं मौत का असली कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा. दूसरी तरफ फारेंसिट टीम जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक सोरांव थाना क्षेत्र के यूसुफपुर सेवाइत निवासी सोम दत्त तिवारी उनकी पत्नी व दो बच्चों व एक अन्य की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर मौत के घाट उतार दिया.
मृतकों की पहचान विजय शंकर तिवारी उनके बेटे सोनू तिवारी, बहू सोनी तिवारी और दो पोते कान्हा और कुंज के रूप में हुई है, बताया जा रहा है कि विवार सुबह जब देर तक परिवार के लोग बाहर नहीं निकले तो पड़ोसियों को अनहोनी का अंदेशा हुआ. वहीं जब पड़ोसी घर में घुसे तो घटना का पता चला और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

वहीं इस मामले को लेकर एसपी ने कहा कि पूरे घर को सील कर दिया गया है और किसी को भी घर के अंदर जाने की अनुमति नहीं है. हालाकिं अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या की वजह क्या है? घर का मुख्य दरवाजा बंद था. ऐसे में आशंका है कि हत्यारों ने पीछे वाले गेट से घर में एंट्री ली थी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *