संवाद सूत्र, मिरहची: खेतों में घास चर रहीं बकरियों पर आफत बनकर गिरा बिजली का तार

क्षेत्र के गांव सूरतपुर मांफी में बुधवार की दोपहर गांव के ही ओमप्रकाश पुत्र नाथूराम की बकरियां खेतों में घास चर रहीं थीं। अचानक बारिस आ जाने के कारण एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गईं। उसी समय पेड़ के ऊपर से होकर गुजर रही एच.टी. लाइन का तार टूटकर जमीन पर गिर पड़ा। जिसके कारण नीचे खड़ीं दस बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी ने सभी मृत बकरियों का पोस्टमार्टम किया है।

बुधवार की दोपहर सूरतपुर गांव में ओमप्रकाश पुत्र नाथूराम की बकरियां खेतों में चर रहीं थीं। अचानक बारिश आ जाने के कारण बकरियां बारिश से बचने के लिये एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गईं। उसी समय पेड़ के ऊपर से होकर गुजर रही एच.टी. लाइन का तार टूटकर जमीन गिर पड़ा। तार टूटकर गिरने के कारण एक दर्जन बकरियां बिजली तार की चपेट में आ गईं। बकरियों कै बिजली की चपेट से बचाने के चक्कर में बकरियों को चरा रहा किशोर राजेश और रामगोपाल पुत्रगण ओमप्रकाश बघेल में से रामगोपाल करंट लगने के कारण बेहोश हो गया, लेकिन उसने बेहोश होने से पहले डंगी से दो बकरियों को बचा लिया। पीड़ित ने थाना पुलिस को बिजली कर्मियों के प्रति लाइनों को दुरूस्त रखने के बारे में लापरवाही बरतने के संबंध में तहरीर दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *