आर0वी0 उपाध्याय

एटा। जनपद बस्ती में शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में 9 एवं 10 दिसम्बर, 2021 को आयोजित 30वीं यू0पी0 मास्टर एथलैटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सेवानिवृत्त शाखा प्रबन्धक आर्यावर्त बैंक एटा के श्री अनुज यादव ने 60 से 65 वर्ष के आयु वर्ग में भाग लेते हुए लगातार तीसरी बार 3-3 पदक (ऊंची कूद स्वर्ण पदक, लम्बी कूद रजत पदक एवं त्रिपद कूद में काँस्य पदक) जीतकर अपने जिला एटा का  नाम रोशन किया। अवगत है कि श्री यादव ने सेवा निवृत्ति के बाद खेलना शुरू किया। इन्होंने प्रथम बार 28 वें यू0पी0 मास्टर एथलैटिक्स चैंपियनशिप में दिनांक 23 व 24 दिसम्बर 2018 में अहिल्या बाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम रामघाट रोड अलीगढ़ में भाग लेकर 100 मी0 रेस, लौंग जम्प एवं ट्रिपल जम्प में स्वर्ण पदक हासित किए थे एवं दूसरी बार 29 वें यू0पी0 मास्टर एथलैटिक्स चैंपियनशिप में जनपद सोनभद्र में 7 व 8 जनवरी, 2020 मे ओबरा स्टेडियम में भाग लेकर डिस्कस थ्रो, लौंग जम्प एवं ट्रिपल में पुनः तीन स्वर्ण पदक हासिल किए थे। इस प्रकार अब तक कुल 9 पद हासिल किये हैं। जिसमें सात स्वर्ण पदक, एक रजत पदक एवं एक काँस्य पदक शामिल हैं। जो कि अपने आप में एक अनूठी मिशाल है। अनुज यादव का कहना है कि इन पदकों को प्राप्त करने का श्रेय उनके निवास स्थान के ठीक सामने पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त स्टेडियम का होना है। जिसमें वह निरन्तर सुबह-शाम अभ्यास करते हैं। अनुज यादव हमारी नई पीढ़ी एवं खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *