एटा (सू0वि0)। जिला उद्यान अधिकारी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि प्रति वर्ष की भॉति इस वर्ष भी उद्यान विभाग द्वारा उच्च कोटि के आलू के फाउण्डेशन बीज का वितरण निकट भविष्य में नकद मूल्य पर विभागीय निर्देशानुसार किया जाना है जिस हेतु इस वर्ष 300 कुन्तल आलू बीज की मॉग की गई है। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आलू उत्पादक कृशक आलू बीज हेतु अपना मॉगपत्र कार्यालय में आकर प्राप्त करा रहे हैं।

उन्होनें जनपद के कृषकों को सूचित किया जाता है कि वह अपना आवेदन/मॉगपत्र जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय अलीगंज रोड एटा पर यथाशीघ्र उपलब्ध करादें ताकि बीज का आवंटन किया जा सके।

उन्होनें कहा कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी अलीगंज रोड एटा अथवा दूरभाश नम्बर 7906319997 अथवा 9457140687पर किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *