बदायूँ शिखर प्रतिनिधि

एटा : एटा के लोगों का सपना सोमवार को साकार हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिद्धार्थनगर से सोमवार को वर्चुअल माध्यम से एटा के रानी अवंतीबाई स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि हैं। मेडिकल कॉलेज में उनके संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया है।

यहां कार्यक्रम में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह, सांसद राज्यसभा हरनाथ सिंह, एटा सांसद राजवीर सिंह, फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत सहित विधायक सदर विपिन वर्मा डेविड, मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, जलेसर विधायक संजीव दिवाकर सहित जिले के अधिकारी मौजूद रहे।

राजकीय मेडिकल कॉलेज एटालगभग दो साल पहले एटा जिले के लिए मेडिकल कॉलेज की घोषणा की गई थी। इस दौरान 216.83 करोड़ रुपये की लागत से कॉलेज का निर्माण शुरू हुआ। कॉलेज अभी भी निर्माणाधीन है, लेकिन एकेडमिक विंग लगभग बनकर तैयार हो गई है। लेक्चर हॉल सहित हॉस्टल, लैब आदि का कार्य पूरा हो चुका है। कॉलेज को मेडिकल की पढ़ाई के लिए मान्यता भी मिल गई है।

25.89 एकड़ में बन रहा मेडिकल कॉलेज

जिले में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज 25.89 एकड़ में बन रहा है। पीएसी-मारहरा रोड पर 16.44 एकड़ में एकेडमिक विंग व 9.45 एकड़ में उच्चीकृत अस्पताल शामिल किया गया है।

330 बेड का बना है मेडिकल कॉलेज

मेडिकल कॉलेज में 330 बेड हैं। यह जिले के लोगों के लिए तो बेहतर है ही, साथ ही मैनपुरी, फिरोजाबाद, कासगंज जिलों के सीमावर्ती गांव के लोगों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होगा। अब लोगों को स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आगरा, अलीगढ़, सैफई आदि की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

कॉलेज में हैं 100 चिकित्सक

मेडिकल कॉलेज में विभिन्न रोगों के लगभग 100 चिकित्सक हैं। कॉलेज पहुंचने वाले रोगियों को इनके माध्यम से अच्छी सुविधाएं मिलेंगी।

पांच साल बाद मिलना शुरू हो जाएंगे डॉक्टर

इस शैक्षिक वर्ष में एमबीबीएस के लिए प्रवेश किए जा रहे हैं। करीब पांच साल बाद इनका कोर्स पूरा होने पर कॉलेज से डॉक्टर मिलना शुरू हो जाएंगे।

– मेडिकल कॉलेज की लागत- 216 करोड़ 83 लाख रुपये

– मेडिकल कॉलेज में बेड- 330

– कॉलेज में चिकित्सक- 100

– कॉलेज को मिली एमबीबीएस की सीट- 100

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *