गोबरा में हुई भाजपा की जनसभा

संवाद सूत्र, मिरहची (एटा): क्षेत्र के गांव गोबरा में भाजपा की जनसभा हुई। सभा को केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने संबोधित करते हुये भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। सभा को संबोधित करते हुये केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र गरीब, मजदूर और मजलूमों की हितैषी पार्टी है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री 24 घंटों में लगभग बीस घंटे देशवासियों के हित के लिये चिंतन करते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के हित को ध्यान में रखकर ही किसान बिल लाया गया था, सीमांत और लघु किसानों का हित सुरक्षित था, लेकिन किसानों के आंदोलन के चलते ही मोदी जी ने किसान बिल को वापिस लिया था। सरकार चाहती है कि देश के किसानों की आमंदनी दोगुनी हो, लेकिन किसान नेता ऐसा नहीं चाहते।

सभा को भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी, ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा, जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत आदि नेताओं ने संबोधित करते हुये आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को वोट करने की अपील की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *