चाबी पाकर खिले गरीब लाभार्थियों के चेहरे
संवाद सूत्र, मिरहची: शनिवार को ब्लाक सभागार में ब्लाक क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों की चाबी वितरित की गई।
ब्लाक प्रमुख मारहरा रवि वर्मा, बीडीओ मनोज कुमार शर्मा ने जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत, एडीओ आईएसबी संजय यादव, नरेंद्र सिंह यादव, पूर्व प्रधान बौबी साहू, भागीरथ लोधी, बीरेंद्र सिंह वर्मा आदि के कर कमलों के सहयोग से ब्लाक क्षेत्र के पात्र लगभग तीन दर्जन लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवासों की चाबी प्रदान की। आवासों की चाबी पाकर पात्र गरीब ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुये ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर समय गरीबों के हितों को ध्यान में रखते हुये कल्याणकारी कार्य कर रही है। बीडीओ मारहरा मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि गरीब पात्र लाभार्थियों को कर्मचारियों के सहयोग से किये गये सर्वे के आधार पर ही आवासों के लिये चयनित किया गया है। जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों के दम पर ही आगामी विधानसभा चुनावों में योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में पुन: प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री आवासों की चाबी आवंटन कार्यक्रम को ब्लाक के अन्य कर्मचारियों ने भी संबोधित किया।
फोटो कैप्सन– ब्लाक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख, बीडीओ, जिला पंचायत सदस्य पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवासों की चाबी प्रदान करते हुये।