संवाद सूत्र, मिरहची (एटा ) : कस्बा स्थित जिन्हैरा मार्ग पर मानक को दरकिनार कर बनाई जा रही सीसी सड़क निर्माण कार्य जनप्रतिनिधियों ने बुधवार को रुकवा दिया।
जर्जर हो चुके जिन्हैरा मार्ग पर सीसी सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। सड़क निर्माण में घटिया सामग्री प्रयुक्त किये जाने की शिकायत पर बुधवार को ब्लाक प्रमुख मारहरा रवि वर्मा, जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जिन्हैरा सर्वेश उपाध्याय मौके पर पहुंचे और उन्होंने सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया। नापतौल करने पर सड़क की थिकनेस भी कम मिली और सीमेंट, गिट्टी और बदरफुट भी मानक के अनुरुप नहीं मिला। जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों से मौके पर आकर पीछे बनी सड़क की जांच कर मानक के विपरीत बनी मिलने पर उखडवाने की बात कही, अन्यथा की स्थिति में उपरोक्त मामले को शासन स्तर तक संज्ञान में लेने की चेतावनी भी दी।
मानक के विपरीत सड़क निर्माण नहीं होने देंगे
जनप्रतिनिधियों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य मानक के विपरीत किया गया तो इ,की शिकायत शासन स्तर तक की जायेगी।
लंबे समय से परेशान हैं व्यापारी और राहगीर
जिन्हैरा के व्यापारियों और राहगीरों ने दुखडा रोते हुये बताया कि पिछले काफी लंबे अरसे से गड्डायुक्त सड़कों से होकर निकलना पड़ रहा था। अगर अब भी सड़क सही नहीं बनी तो उनको आगे भी रोना पड़ेगा।