जिला सम्वाददाता
एटा । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देश तथा माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश एटा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव दिनांक 02.10.2021 से दिनांक 14.11.2021 तक मनाया जा रहा हे। इसके उपलक्ष्य में दिनांक 09.11.2021 को भगवान विष्णु विधि महाविद्यालय चमकरी आगरा रोड एटा में विधिक सेवा दिवस एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा मनीन्द्र पाल सिंह द्वारा उपस्थित सभी छात्रों को विधिक सेवा दिवस एवं सरकार द्वज्ञरा मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में विशेष जानकारी देते हुए बताया कि भारत में 09 नवम्बर को सभी विधिक सेवा प्राधिकारियॉ द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसे विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 (Legal Services Authorities Act 1987) को लागू करने के लिए मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों के लोगों के लिए निःशुल्क, प्रवीण और कानूनी सेवाओं को प्रदान कराना है तथा कमजोर वर्गों के लोगों को मुफ्त सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करता है। सचिव द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि लोग आपस में छोटी-छोटी बातों पर विवाद कर लेते हैं और मुकदमा कर देते है और सालों-साल अपना केस लडते रहते है जिससे उनके जन-धन एवं समय की बर्वादी होती है सचिव द्वारा उपस्थित सभी ग्रामीण वासियों से अपील की गयी कि यदि कोई आपसी विवाद हो तो आप उसे सुलाह समझौत केन्द्र के माध्यम से उसका निपटारा करवा सकते हैं और आप अपने जन-धन एवं महत्वपूर्ण समय को बचा सकते हैं।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा उपस्थित सभी लोगों को उ0प्र0 सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं ए0डि0आर0 सेन्टर एवं सुलह-समझौता केन्द्र के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी। इस अवसर पर कन्हीलाल शर्मा, नारायण पाण्डेय जी, एवं योगेश कुमार सक्सैना द्वारा बाल विवाह, बालश्रम, बाल तशकरी के रोकथाम, दहेज प्रथा घरेलू हिंसा एवं वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गयी। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।