संवाद सूत्र ,मिरहची (एटा): कस्बा निवासी आंखों के चिकित्सक स्व. गेंदालाल वर्मा की पौत्री और पुत्र ने पीजीटी और टीजीटी परीक्षा उत्तीर्ण कर कस्बा के नाम रोशन किया है।
डा. विकटपाल कश्यप की पुत्री कु. कौशांबरी कश्यप ने पीजीटी परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया है, वहीं कौशांबरी के ताऊ आरएसएस शाखा प्रमुख अटल पाल कश्यप ने भी टीजीटी परीक्षा उत्तीर्ण की है। भतीजी और ताऊ द्वारा एक साथ सफलता अर्जित करने पर क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी, ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा, जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत, व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष स्वर्णकार, अतुल सर्राफ, प्रदीप माहेश्वरी, जयप्रकाश कश्यप, खिलाड़ीराम साहू, हरेश गांधी, भूपेंद्र माहेश्वरी आदि गणमान्य लोगों ने कौशांबरी एवं आरएसएस कार्यकर्ता अटल पाल कश्यप के घर पहुंचकर मिठाई खिलाकर बधाई दी।