संवाद सूत्र, मिरहची (एटा): सौ वर्ष पूर्व काशी विश्वनाथ मंदिर से चोरी हुई करोड़ों देशवासियों की आस्था का प्रतीक माता अन्नपूर्णा मूर्ति की यात्रा का कस्बा मिरहची में श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। कई घंटे देरी से पहुंची माता अन्नपूर्णा की प्राचीन मूर्ति को देखने के लिये सैकड़ों की संख्या में स्त्री पुरुष श्रद्धालु सुबह से ही हाथों में पुष्प लेकर कस्बा में जगह जगह डेरा जमाये थे। माता अन्नपूर्णा यात्रा को सर्वप्रथम कस्बा स्थित माता पथवारी मंदिर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष शकुंतला साहू, प्रधान बौबी साहू कस्बा के चौराहे पर ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा, विधायक अलीगंज सत्यपाल राठौर, विधायक जलेसर संजीव दिवाकर, विधायक सदर विपिन वर्मा डेविड, विधायक मारहरा बीरेंद्र सिंह लोधी, जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत ने पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रिसीव कर माता अन्नपूर्णा की मूर्ति का स्वागत सत्कार किया। उन्होंने लोगों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से करोंड़ों श्रद्धालुओं की आस्था की प्रतीक माता की प्राचीन मूर्ति मिल सकी है। जिसको प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री सुरेश राणा के नेतृत्व में काशी ले जाया जायेगा। 14 नबंवर रविवार को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्ण हिंदू विधि विधान से पुन: विश्वप्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में पुनर्स्थापित करेंगे।
खोलते बांधते रहे बिद्युत लाइनें
कस्बा स्थित विद्युत उप संस्थान पर तैनात समस्त कर्मचारी रथयात्रा को सकुशल निकल जाने के लिये सड़क क्रास कर रही विद्युत लाइनों को हटाते रहे रथयात्रा के निकल जाने के पश्चात उन्ही लाइनों सही करते रहे।