जिलाधिकारी ने एनआईसी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को वितरित किए स्वीकृति पत्र

बदायूँ शिखर  सम्वाददाता

एटा । मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा गुरुवार को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति, शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत प्रथम चरण के तहत जनपद में समस्त वर्गों के 9173 छात्र/छात्राओं को 217.56 लाख रूपये छात्रवृत्ति, शुल्कप्रतिपूर्ति की धनराशि का वितरण कर बधाई दी।

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अवधेश कुमार वाजपेई ने एन0आई0सी0 कलेक्ट्रेट में जनपद के विभिन्न स्कूलों में शिक्षारत छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरित कर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डीएम ने कहा कि छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति के अन्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2021-22 हेतु कक्षा 9-10 में शिक्षारत अनुसूचित जाति के 932, सामान्य वर्ग के 492, पिछड़ा वर्ग के 1726 तथा कक्षा 11-12 में शिक्षारत अनुसूचित जाति के 1056, सामान्य वर्ग के 643 सहित जनपद के कुल 9193 छात्र छात्राओं को 217.56 लाख रुपए की छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति धनराशि हस्तांतरण की गई है।

डीएम ने मौजूद छात्र, छात्राओं से अपील की कि छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के तहत मिलने वाली धनराशि का पढ़ाई के क्षेत्र में सदुपयोग करें। प्रदेश सरकार द्वारा गरीब छात्रों के हितों का भरपूर ख्याल रखा जा रहा है। शासन की मंशा है कि प्रत्येक छात्र को समय से छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि मिलनी चाहिए।

नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अवधेश कुमार वाजपेयी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रश्मी यादव, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी यश वर्मा, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *