क्षेत्रीय विधायक और बीडीओ ने दिया आशीर्वाद
संवाद सूत्र
मिरहची (एटा): मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गुरुवार को ब्लाक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 17 जोडे वैवाहिक सूत्र में बंध गये।
प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत डेढ़ दर्जन गरीब कन्याओं के पूर्ण विधि विधान के साथ सरकारी मदद से हाथ पीले किये गये। गुरूवार को ब्लाक परिसर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उपस्थित विद्वान पंडित राजीव कुमार ने हवन यज्ञ अनुष्ठान के साथ सभी जोड़ों को सात फेरे लगवाकर वरों से संबंधित कन्याओं की मांग भरवाई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुये कहा कि सरकार तमाम जनहितकारी योजनायें चला रही है,जिनका लाभ प्रदेश की गरीब भोली जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि दाम्पत्य सूत्र में बंधे सभी जोड़ों को सरकार की ओर से 15 हजार रुपये कीमत का घरेलू सामान और लाभार्थी कन्या के खाते में 35 हजार रुपये भिजवाये जायेंगे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण जनता से सरकार द्वारा चलाई जा रहीं जनहितकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जिला समाज कल्याण अधिकारी रश्मि यादव एवं बीडीओ मनोज कुमार शर्मा ने सभी जोड़ों का कन्यादान लेकर सभी को आशीर्वाद दिया। एडीओ समाज कल्याण कुलदीप सिसोदिया ने लोगों से अपील की कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम के समापन पर सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण कुलदीप सिसोदिया सभी नवविवाहित जोड़ों से अनावश्यक जल दोहन के बचाव की सलाह दी। उन्होंने बताया कि गुजरात और राजस्थान में जल की अत्यंत ज्वलंत समस्या है ऐसी स्थिति हमारे क्षेत्र में ना आये इसलिए हमें जल का अनावश्यक दोहन नहीं करना है। सभी नवविवाहित जोड़ों ने हाथ उठाकर जल का अनावश्यक दोहन नहीं करने की शपथ ली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एडीओ आईएसबी संजय यादव, एडीओ पंचायत प्रवीन सक्सैना, एडीओ कृषि महेंद्र सिंह, आंकिक एस. यू कादरी, सचिव विशनू कुमार, संतोष कुमार, शिवांगी गुप्ता, अरविंद सिंह, नरेंद्र सिंह, औसाफ अली, ऋचा चौहान आदि ब्लाक कर्मियों सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
कार्यक्रम की आमजनमानस ने की सराहना
नवविवाहित जोड़ों के अलावा कार्यक्रम में उपस्थित आमजनमानस ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम योजना की सराहना करते हुये कहा कि उन सभी को सरकार की इस योजना से नवजीवन में प्रवेश मिला है।
लोगों ने सामूहिक भोजन का उठाया लुत्फ
नवविवाहित जोड़ों के साथ शादी समारोह में शामिल हुये लोगों ने अलग से बनाये गये पांडाल में कूपन के माध्यम से भोजन का लुत्फ भी उठाया।
कुल 17 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 17 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। जिनमें से 16 जोड़ों के विवाह संपन्न हुये वहीं एक जोड़े का निकाह भी संपन्न हुआ।