बदायूँ शिखर सम्वाददाता

एटा। क्राइम ब्रांच व इंटेलीजेंस विंग सहित पिलुआ, मारहरा थाना पुलिस ने एक गिरोह पकड़ा है। जिसमें डीफार्मा और बीएससी के छात्र भी शामिल हैं, जो महंगे शौक पूरे करने को वाहन और मोबाइल लूटते और चोरी करते थे। आरोपियों के पास से सात मोटरसाइकिल, दो स्कूटी और 15 मोबाइल बरामद हुए हैं। मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने पुलिस लाइन में बताया कि सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन के पीछे चार संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने लूट की घटनाएं कबूल कीं।

पिलुआ थाना क्षेत्र के गांव लच्छी निवासी विवेक, नितेश, नगला ब्रहम निवासी प्रवेंद्र व नगला बुला निवासी अभिषेक एटा के अलावा कासगंज, गाजियाबाद, हाथरस व अलीगढ़ से बाइक व मोबाइल चोरी और लूट करते थे। लूट के बाद वाहनों को दूसरे जनपद में बेच देते थे। दो स्कूटी कोतवाली देहात में लूट के मामले में दर्ज हैं। बैंक के कर्मचारियों से यह लूटी गईं थीं। सभी आरोपी अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए लूटपाट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पकडे़ गए आरोपियों के पास से वाहन, मोबाइल के अलावा चार तमंचे व नौ कारतूस भी मिले हैं। बरामद वाहन कोतवाली नगर, देहात, पिलुआ, कासगंज, गाजियाबाद के इंद्रापुरम आदि में उनके मामले दर्ज हैं।

कोहरा का उठाते थे फायदा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी कोहरा का फायदा उठाते थे। सुबह और रात के समय कोहरे में व वाहनों को रुकवाकर लूट करते थे। आरोपियों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया। उन्होंने बताया आरोपियों का कोई पुराना अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *