संवाद सूत्र, कुलदीप माहेश्वरी
मिरहची, एटा– अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में युग सृजेता युवा सम्मेलन का आयोजन शिकोहाबाद रोड स्थित पुनीत गेस्ट हाउस एटा में हुआ। इस कार्यक्रम में शान्तिकुंज प्रतिनिधि के रुप में पधारे उपेन्द्र कुमार एवं रामसरन ने 7, 8 व 9 नवम्बर को जनपद श्रावस्ती में होने वाले प्रान्तीय युग सृजेता समारोह के सन्दर्भ में अपने विचार रखे। उन्होंने बताया युग निर्माण योजना के विस्तार हेतु प्रदेश के हर जनपद से इस कार्यक्रम में कम से कम 50 युवाओं को प्रतिभाग करना है।


जनपद एटा से भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को संकल्प दिलाया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में हरिप्रसाद सुरेन्द्र चौहान, सरला पुंढीर, बीरेंद्र तोमर, बेचेलाल, अवनीश तोमर,श्याम सुंदर वर्मा, राधारानी, संजय सिंह चौहान, सतेंद्र सिंह सहित अनेक परिजन उपस्थित थे।
फोटो कैप्सन–युग सृजेता सम्मेलन की सफलता को बैठक कर बनाई रणनीति।
–बैठक में उपस्थित अखिल विश
गायत्री परिवार के सदस्य।
–गायत्री परिवार के पं. श्रीराम शर्मा और माता भगवती देवी शर्मा के चित्र।
